जयसवाल का जन्म 28 दिसंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के भदोही गांव में एक छोटे से हार्डवेयर स्टोर के मालिक के घर में हुआ था
इनके माता पिता की छह संताने है जिसमे से चौथे नंबर के है जयसवाल |
महज 10 साल की उम्र में मुंबई आ गये |
मुंबई आने के बाद ,घर न मिलने के कारण, यशस्वी जयसवाल मैदान में मैदानकर्मियों के साथ एक तंबू में रहने लगे
Learn more
जयसवाल ने अपना गुजारा करने के लिए पानीपुरी बेचना शुरू किया
महज 17 साल की उम्र में साल 2018 में जायसवाल ने क्रिकेट में डेब्यू किया।
2020 में, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए इतिहास रचा, जब वे आईपीएल में सबसे युवा खिलाड़ी बने।